हरिद्वार, 19 फरवरी। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से रक्तदान शिविर व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। हरिद्वार ट्रांसपोर्टग् वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार जोशी, सेक्रेटरी नरेश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा, नरेश स्वामी, सूरजभान शर्मा, उम्मीद चौधरी, निहाल सिंह, कमल शर्मा, देवेंद्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, राखी सजवान, विपिन शर्मा आदि शिविर में मौजूद रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। रक्तदान शिविर में 60 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ और चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों की निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गयी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रक्तदान शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचाई जा सकती है। बल्कि यह हमारे अपने शरीर के लिए भी फायदेमंद है। डा.गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं। जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। इसके अलावा रक्तदान करने से हमारे शरीर में रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है और इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्तदान करने के लिए आगे आएं और दूसरों की जान बचाने में मदद करें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद हरिद्वार को एक वर्ष के भीतर टीबी मुक्त कराने का दिया लक्ष्य
*हरिद्वार 01 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद को मीजल्स – रूबेला, टी.बी.से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मीजल्स-रूबेला (MR) उन्मूलन कार्यक्रम…