मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में आवास विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में आवास विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ई.डब्ल्यू.एस (शहरी) आवासों का लाभ जिन लोगों को दिया गया है, उनका पुनः सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ सिर्फ पात्र लोगों को ही मिले। गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वाले और देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगे जो भी आवास आवंटन किए जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल पात्र लोगों को ही मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंतर्गत विभिन्न शहरों के मास्टर प्लान के कार्यों में तेजी लाई जाए। मास्टर प्लान के साथ शहरों की धारण क्षमता का आकलन भी किया जाए। नगर क्षेत्रों में जल संरक्षण के साथ ही वृक्षारोपण पर भी ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि शहरी क्षेत्रों में प्राधिकरणों द्वारा पारित नक्शों के अनुरूप ही निर्माण कार्य हों। बिल्डिंग और सोसाइटी निर्माण कार्यों में वाटर हार्वेस्टिंग और ग्रीनरी का भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती से कार्य किए जाएं। आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवासों के नक्शे निर्धारित समयावधि में पास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक नए शहर विकसित किए जाने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। इन शहरों को स्प्रिचुअल जोन के साथ क्लब किया जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य में आवासीय आवश्यकता का मूल्यांकन करते हुए सभी वर्गों के लिए आवास की मांग का आकलन करने, भविष्य की आवश्यकताओं का अनुमान लगाने एवं उसके अनुरूप ठोस कार्ययोजना विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहरों में भूमि का समुचित उपयोग, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का आवश्यकता अनुसार पुनर्विकास करने के भी निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि आवास विकास विभाग 8 गेम चेंजर योजनाओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए 191 स्थानों पर पार्किंग निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें 109 मल्टीलेवल, 10 टनल, 63 सर्फेस और 9 ऑटोमेटेड पार्किंग हैं। 48 पार्किंग के निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 47 पर कार्य गतिमान है।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपीपीजीजी श्री मनोज पंत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मोटरसाइकिल चोरों पर कसी नकेल

    *अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह का भांडाफोड़* *लोगों की गाढ़ी कमाई से ख़रीदी हुई बाइकों को चोरी कर करते थे शौक पूरे* *रुड़की में हुई वाहन चोरियों को गंभीरतापूर्वक से लेते हुए…

    कप्तान का वाहन चोरों के विरुद्ध कमरतोड़ अभियान जारी

    *गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी 05 मोटरसाइकिलें बरामद, 01 विधि विवादित किशोर हिरासत में* *पुलिस ने चैकिंग के दौरान विधि विवादित किशोर को पनियाला लाठरदेवा कट से पकड़ा* *किशोर की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मोटरसाइकिल चोरों पर कसी नकेल

    • By Admin
    • August 1, 2025
    • 3 views

    कप्तान का वाहन चोरों के विरुद्ध कमरतोड़ अभियान जारी

    • By Admin
    • August 1, 2025
    • 4 views

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों तथा जिला प्रशासन के मध्य अतिक्रमण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

    • By Admin
    • August 1, 2025
    • 4 views

    मुख्यमंत्री धामीने ₹58.32 करोड़ लागत से बनने वाले ग्राम्य विकास भवन का शिलान्यास किया

    • By Admin
    • August 1, 2025
    • 4 views

    मुख्यमंत्री ने सारकोट की नव निर्वाचित युवा प्रधान प्रियंका को दी बधाई

    • By Admin
    • August 1, 2025
    • 4 views

    नगर क्षेत्र एवं हरकी पौड़ी क्षेत्रांतर्गत पर फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त

    • By Admin
    • July 31, 2025
    • 4 views