देवपुरा, 2 अक्टूबर — भारत सेवाश्रम संघ, देवपुरा में श्री सर्व जनिन दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित 62वें दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन विजयादशमी के दिन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई और परंपरागत ‘सिंदूर खेला’ कार्यक्रम में बंगाली समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दशहरे के दिन, मां दुर्गा की विदाई से पहले महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाई, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर शक्ति, सौभाग्य और सुख-शांति की कामना की। परंपरागत लाल-बेनारसी साड़ी, शंख की आवाज़ और ढाक की थाप के बीच कार्यक्रम में बंगाली संस्कृति की झलक देखने को मिली। महिलाओं ने मां दुर्गा के चरणों में सिंदूर अर्पित किया और फिर अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस भव्य आयोजन में निमाय भट्टाचार्य, ऋतु भट्टाचार्य, रेखा साहू, पूर्णिमा मालिक, काजल भट्टाचार्य, देवाशीष भट्टाचार्य, वरुण चंद्रा, गोविंद दास, दिलीप सरकार, दीपक घोष, शंकर नाथ मालिक, अभिजीत सिंहा, अमित सरकार, प्रदीप सरकार और अमर कुमार चंद्रा सहित कई श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्री सर्व जनिन दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और अगले वर्ष फिर से भव्य आयोजन का संकल्प लिया।