*नशा तस्करों का बैंड बजाती हरिद्वार पुलिस*
*SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी*
*साल के Day First से ही नशा तस्करों पर कस रहा कानून का शिकंजा*
*नशे के खिलाफ पुलिस कार्यवाही का आमजन ने किया स्वागत*
नववर्ष के अवसर पर ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान को और अधिक कड़ी मेहनत से सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों को नशा माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने को निर्देश दिए गए हैं।
उक्त क्रम में दिनांक 01.01.25 को थाना बहादराबाद की अलग-अलग पुलिस टीमों ने अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चरस व स्मैक के साथ 02 तस्करों को दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। बरामदगी के आधार पर थाना बहादराबाद पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।
कार्यवाही के दौरान एक टीम ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भौरी के टयूबवैल के पास देशी शराब ठेके से पहले संदिग्ध शुभम के कब्जे से 109 ग्राम चरस बरामद की। अन्य टीम ने पुराना पथरी पावर हाउस के पास से राजकुमार नामक युवक को दबोचकर 4.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
*विवरण आरोपित-*
1- शुभम पुत्र रामकुमार निवासी भौरी बहादराबाद हरि0
*बरामदगी-* 109 ग्राम अवैध चरस
मु0अ0 स0 3/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट
2- राजकुमार पुत्र राधेश्याम नि0 खोखा धोबी घाट झुग्गी झोपडी बैरागी कैम्प कनखल
*बरामदगी-* 4.32 ग्राम अवैध स्मैक
मु0अ0 स0 4/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
2-उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
3-अपर उ0नि0 अरविन्द बिश्नोई
4-कानि. अंकित कुमार
5-पीआरडी रामकुमार
6-कानि. मुकेश नेगी
7-कानि. रणजीत सिंह