चारधाम यात्रा:- हाई एल्टीट्यूड वाली बीमारियों पर चिकित्सा सेवाएं होगी सुदृढ़ और व्यवस्थित

यात्रा रूटों पर सेवाएं देने वाले चिकित्साधिकारियों को बनाया जा रहा दक्ष

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चिकित्साधिकारियों की दो दिवसीय ट्रैनिंग शुरु

प्रदेश के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री जी के विशेष पहल पर ट्रैनिंग शुरु

चारधाम पर आने वाले देश के अन्य प्रदेशों के यात्रियों को हाई एल्टीट्यूड में होने वाले बीमारियों से बचाया जा सकेगा

श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा रूटों पर सीएचसी और पीएचसी केन्द्रों पर सेवाएं देने वाले मेडिकल ऑफिसरों को चिकित्सा सेवाओं की विशेष ट्रैनिंग दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज वरिष्ठ डॉक्टरों के सहयोग से यह ट्रैनिंग दी जा रही है। ताकि मई में शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा के दौरान मैदानी क्षेत्रों से हाई एल्टीट्यूड में यात्रा करने आ रहे यात्रियों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने पर उसे तत्काल ट्रीटमेंट दिया जा सके। यहीं नहीं चारधाम यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित ढ़ग से संचालित करने के लिए ट्रैनिंग में फोकस दिया जा रहा है।

प्रदेश के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के विशेष प्रयासों एवं निर्देशों के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना के निर्देशन में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों, इरमजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों व स्टाफ को पहले चरण में ट्रैनिंग दी जा चुकी है। दूसरे चरण में चारधाम यात्रा के दौरान सेवाएं देने वाले मेडिकल चिकित्साधिकारियों को बुधवार को ट्रैनिंग शुरु की गई। ट्रैनिंग के नोडल अधिकारी जनरल मेडिसिन के एचओडी डॉ. केएस बुटोला ने बताया कि ट्रैनिंग में पहुंचे डॉक्टरों को हाई एल्टीट्यूड में होने वाली चुनौतियों के साथ ही एक्यूट माउंटेन सिकनेस, हाई एल्टीट्यूड पल्मोनरी एडिमा एवं सेरेब्रल एडिमा, सांस फूलने की समस्या वाले मरीज के पास कैसे जाएं, दौरे, मधुमेह संबंधी जटिलताएं, तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस जैसी बीमारियों के उपचार एवं निदान के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. बुटोला ने बताया कि उक्त ट्रैनिंग से डॉक्टर बेहतर नॉलेज लेकर जायेगे, जो यात्राकाल के दौरान यात्रियों के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में काम आयेगा। इस मौके पर संयुक्त उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विमल गुंसाई ने कहा कि हाई एल्टीट्यूड में यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती है और बीमारी होने पर उन्हें किसी तरह से टैकल किया जा सकता है, इसको लेकर दी जानी वाली ट्रैनिंग यात्रा काल के दौरान डॉक्टरों के लिए फायदेमंद होगी। इसके साथ ही एयर एम्बुलेंस, एम्बुलेंस तक पहुंचाने व भेजने की प्रक्रिया के साथ ही दवाईयां के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। ट्रैनिंग में डॉ. विवेक ने उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी आपात स्थिति, स्ट्रोक, कीट के काटने/विषाक्तता की स्थिति में मरीज को दी जानी वाली इलाज की कड़ी से अवगत कराया। डॉ. सुईदूर रहमान ने यात्रियों को होने वाले दर्द पेट के विभिन्न प्रकार बताये। जबकि टीम एनेस्थिसिया विभाग ने डा सतेन्द्र यादव ने सीपीआर देना, बैलून बाइट्रल वाल्वुलोप्लास्टी, ऑटो मैटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर, डीएल, इंट्यूबेशन आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. बेअंत सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन के डा सुरेन्द्र सिंह सहित 30 से अधिक मेडिकल आफिसर मौजूद रहे।

”देश के विभिन्न हिस्सों से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेहत का विशेष ख्याल रखा जाए इसके मद्देनजर इस बार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में यात्रा मार्गो पर चिकित्सा सेवाएं देने वाले डॉक्टरों एवं नर्सिंग अधिकारियों को विशेष ट्रैनिंग दी जा रही है। ताकि हाई एल्टीट्यूड में यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो तो उससे तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा देकर सामान्य स्थिति में लाया जा सके। सभी ट्रैनिंग लेने वालों से उम्मीद रहेगी कि वह ट्रैनिंग लेकर यात्रा काल के दौरान बेहतर चिकित्सा सेवा देकर यात्रियों का मनोबल बढ़ाये। — डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।”

मनमोहन सिंधवाल।

  • Related Posts

    गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ तक चलने वाली श्रीगंगा कलश यात्रा आज मनसा देवी चरण पादुका पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से पशुपतिनाथ धाम नेपाल के लिए रवाना 

    हरिद्वार 27 अक्टूबर कलश यात्रा आज श्री महंत रवींद्र पूरी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम,आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज सचिव श्री महंत राम रतन गिरी महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद…

    पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में श्री गुरु कार्तिकेय जन्मोत्सव गुरु छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया

    *भगवान श्री कार्तिकेय ज्ञान, शक्ति और संयम के प्रतीक हैं:स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज* **गुरु छठ केवल उत्सव नहीं, बल्कि संत परंपरा का जीवंत स्वरूप है:श्री महंत रविंद्र पुरी* *कार्तिकेय जी का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ तक चलने वाली श्रीगंगा कलश यात्रा आज मनसा देवी चरण पादुका पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से पशुपतिनाथ धाम नेपाल के लिए रवाना 

    • By Admin
    • October 27, 2025
    • 3 views

    पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में श्री गुरु कार्तिकेय जन्मोत्सव गुरु छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया

    • By Admin
    • October 27, 2025
    • 5 views

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव को रोकने के लिए पुनर्निमाण कार्याें की भारत सरकार से मिली मंजूरी

    • By Admin
    • October 26, 2025
    • 3 views

    नई दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की शिष्टाचार भेंट करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, देवभूमि उत्तराखण्ड आने का दिया निमंत्रण

    • By Admin
    • October 26, 2025
    • 6 views

    श्री गंगोत्री धाम से ग्यारह सौ लीटर पवित्र गंगाजल का कलश श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में पहुंचा

    • By Admin
    • October 26, 2025
    • 5 views

    श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद

    • By Admin
    • October 23, 2025
    • 5 views