*निगरानी हेतु पुलिस कर रही है ड्रोन का प्रयोग*
आगामी त्यौहारों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.10.2025 को क्षेत्र के दिनारपुर, डेरा आदि इलाकों में विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान जंगलों और खेतों के बीच नालों के पास बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने मौके पर से लगभग 3000 लीटर लाहन नष्ट करते हुए नालों के किनारे बनाई गई अस्थायी भट्टियों को ध्वस्त किया।
ड्रोन की सहायता से संभावित क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि कोई भी अवैध गतिविधि नजरअंदाज न हो सके।