उत्तरी हरिद्वार में माता लाल देवी के स्वर्ण जयंती समारोह की धूमधाम से हुई मनाई

उत्तरी हरिद्वार स्थित सप्तसरोवर में माता लाल देवी पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर में माता लाल देवी की स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के संचालक भक्त दुर्गादास ने सभी संत महंतों का स्वागत करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता के आशीर्वाद से जीवन को खुशहाल बनाने की कामना की।

समारोह के प्रमुख आकर्षण के रूप में माता लाल देवी के जन्मदिन पर संतों, महंतों और मेयर किरण जैसल द्वारा केक काटा गया। इस खुशी के मौके पर भक्तों और संतों ने एक साथ आनंद मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जूना अखाड़ा के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती ने की, जबकि संचालन महंत रविदेव शास्त्री ने किया।

जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती ने इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “भक्त दुर्गादास ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की माता की मूर्ति स्थापित कर बड़ा पुण्य का कार्य किया है। उनका जीवन मां के प्रति समर्पित है। माता लाल देवी का जीवन अत्यंत सरल और सौम्य था, जो आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने अपने संबोधन में माता लाल देवी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद हर भक्त के जीवन में शांति और समृद्धि लाता है। उन्होंने माता के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए सभी को भलाई की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी।

श्री निर्मल अखाड़ा के कोठरी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने भी इस मौके पर कहा, “माता लाल देवी का मंदिर हर भक्त के लिए एक आस्था का केंद्र है। यहां हर भक्त को मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है।”

महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद ने कहा, “माता लाल देवी के आशीर्वाद से सभी का जीवन संवरता है और वे हमारे साथ हर पल हैं। उनके आशीर्वाद से हम हर बाधा को पार कर सकते हैं।”

मेयर किरण जैसल ने माता लाल देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहा, “माता लाल देवी का आशीर्वाद हमारे जीवन को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करता है। मैं इस पवित्र अवसर पर सभी भक्तों को बधाई देती हूं और हर संभव सहयोग देने का वचन देती हूं।”

इस पर श्री तुलसी मानस मंदिर के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, श्री निर्मल अखाड़ा के कोठरी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री, महंत रघुवीर दास, स्वामी सूरज दास, स्वामी ज्ञानंद शास्त्री, स्वामी सूर्यदेव महाराज, स्वामी जमुना दास, चंद्र भूषण शुक्ल, महंत जगजीत सिंह, पार्षद आकाश भाटी, पूर्व पार्षद अनिल मिश्रा ,राकेश चंद्र सकलानी, अश्वनी दीक्षित,पंडित हेमंत थपलियाल,पंडित हीरा जोशी,पंडित विनय मोहन,पंडित जगदंबा प्रसाद,दिवान सिंह, हरियाणा से भसीन परिवार ओर रस्तोगी परिवार समेत कई प्रमुख संत महंतों ने भाग लिया।

समारोह के दौरान भक्तों ने माता लाल देवी के चरणों में श्रद्धा अर्पित की और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को उज्जवल बनाने की प्रार्थना की। इस पवित्र अवसर पर मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिससे भक्तों को मानसिक शांति और आत्मिक सुकून मिला।

समारोह की समाप्ति पर प्रसाद वितरण किया गया और माता लाल देवी के आशीर्वाद से प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की कामना की गई।

  • Related Posts

    Holi:प्राकृतिक रंगों का उपयोग करे,केमिकल युक्त रंगों से परहेज करे:जिलाधिकारी

    हरिद्वार।  बुधवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह  ने  कलक्ट्रेट में कलक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। होली मिलन समारोह में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अबीर-गुलाल, टीका तथा…

    सीडीओ आकांक्षा कोंडे के नेतृत्व में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

    होली पर्व की पूर्व संध्या पर विकास भवन परिसर, रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के नेतृत्व में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    Holi:प्राकृतिक रंगों का उपयोग करे,केमिकल युक्त रंगों से परहेज करे:जिलाधिकारी

    • By Admin
    • March 12, 2025
    • 3 views

    सीडीओ आकांक्षा कोंडे के नेतृत्व में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

    • By Admin
    • March 12, 2025
    • 5 views

    प्रशासनिक विभागों के जरिए जन जन तक पहुंच रहा क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम: सौरभ तिवारी

    • By Admin
    • March 12, 2025
    • 5 views

    मुख्यमंत्री ने नगर निगम देहरादून में वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से बनाई गई ई-कोष वेबसाईट का लोकार्पण भी किया

    • By Admin
    • March 12, 2025
    • 5 views

    प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है होली का पर्व – मुख्यमंत्री

    • By Admin
    • March 12, 2025
    • 6 views

    एसडीआईएमटी में छात्र-छात्राओं ने मनायी फूलों की होली

    • By Admin
    • March 12, 2025
    • 6 views