*रानीपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक अभि0 को जुआ सट्टा लगाते हुये धर दबोचा*
*अभि0 के कब्जे से 1425 रू0 व सट्टा पर्ची किये बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जुआ सट्टा व अवैध धन्धों के विरुध्द लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर दिनांक 19.02.2025 को रात्रि में एक व्यक्ति को सलेमपुर जाने वाले रास्ते पर जुआ, सट्टा लगाते हुए नवनीत पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी बेगमपुर हरे थाना नगीना बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी रामधाम कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष को हिरासत में लिया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 70/25 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*नाम पता आरोपित-*
नवनीत पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी बेगमपुर हरे थाना नगीना बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी रामधाम कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष
*बरामदगी*-
1. सट्टा पर्ची
2. 1425/- रू0 नगद
*पुलिस टीम-*
1. का0 गम्भीर तोमर
2. का0 अजय