*अपहर्ता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया*
वादी निवासी झबरेड़ा द्वारा दिनांक 27.12.24 को थाना झबरेड़ा पर तहरीर दी कि वादी की नाबालिक पुत्री को रितिक पुत्र विष्णु ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना झबरेडा में तत्काल अभियोग कायम व पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार द्वारा अपहर्ता की शीघ्र बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त क्रम में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 01.01.2025 को अपहर्ता/पीडिता को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर आरोपी को पकड़ा।
व अपर्हता उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
*नाम पता आरोपी*
रितिक पुत्र विष्णु निवासी ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
01.उ0नि0 नितिन बिष्ट चौकी प्रभारी इकबालपुर
02.हे0कां0 वीरेंद्र शर्मा
03.म0कां0 पूजा तोमर