दिवाली के बाद भी हरिद्वार पुलिस का धमाका💥जारी

*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का नेतृत्व फरार अपराधियों को दिखा रहा जेल की राह*

*मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक पुलिसिंग का शानदार नमूना पेश कर रही हरिद्वार पुलिस, लंबे समय तक किया जाएगा याद*

*हरिद्वार पुलिस की एक्टिव परफॉर्मैंस, लुकआउट नोटिस 📔 ने किया कमाल*

*04 वर्षो से फरार चल रहा नशे का कारोबार करने वाला ₹10,000/- का ईनामी, दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार*

*आरोपी वर्ष 2020 से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में था लिप्त, चल रहा था फरार*

*विदेश भागने का बनाया था प्लान, प्लेन ✈️ में चढ़ने से पहले हरिद्वार पुलिस ने दबोचा*

*काली कमाई से आरोपी दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों की कर चुका है सैर, अब जा रहा जेल⛓️*

*विगत दो माह से सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर बनाए हुई थी हरिद्वार पुलिस*

*ईनामी दबोचने पर आमजन भी कर रहे हरिद्वार “श्यामपुर” पुलिस की बुद्धिमत्तापूर्ण मेहनत की प्रशंसा*

*”नशे के अवैध काले कारोबार में लिप्त सभी को, एक-एक कर जेल भेजा जाएगा :: एसएसपी हरिद्वार”*

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ईनामी/ वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में नाम कमाया जा रहा है। ताजा मामले में हरिद्वार पुलिस ने पुलिसिंग का शानदार नमूना पेश करते हुए नशे के काले कारोबार में लिप्त ₹10000 के इनामी को पकड़ा है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा समय-समय पर की जाने वाली बैठकों एवं क्राइम मीटिंग के दौरान भी ईनामी/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरातल पर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाती है जिसमें जिसमें थानावाइज इनामी अभियुक्तों को पकड़ने में आ रही प्रैक्टिकल दिक्कतों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं। कप्तान की लगातार मॉनिटरिंग के अब बढ़िया नतीजे सामने आ रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत, बुद्धि विवेक का प्रयोग एवं सरकारी अन्य एजेंसियों से उच्च स्तर का समन्वय व पत्राचार करते हुए 04 वर्षों से लगातार फरार चल रहे ₹10000/- के (गुप्त) ईनामी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा। यह इनामी इतना शातिर/गुप्त था कि इस तक पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद थे।

*क्या था मामला-*

दिनाँक 22.07.2020 को S.T.F. देहरादून द्वारा अभियुक्त हितेश के कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने के आधार पर थाना श्यामपुर में मु०अ०सं० 175/2020 धारा-8/21/60 N.D.P.S. Act का मुकदमा दर्ज हुआ तत्समय थाना श्यामपुर पर नियुक्त म0उ0नि0 राखी रावत द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना में मुख्य आरोपी हितेश कुमार के विरुद्ध दिनाँक 05.12.2020 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित करने के साथ-साथ घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त विनय थापा का नाम प्रकाश में आया जिस कारण धारा 27/29 N.D.P.S. Act की वृद्धि की गई और विनय थापा की तलाश की गई लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी थापा उपरोक्त पकड़ में नहीं आ पाया क्योंकि विनय थापा का एड्रेस सिर्फ “प्रेमनगर, देहरादून” लिखा था जहां लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। अतः पकड़े न जाने के कारण विनय थापा के खिलाफ मफरूरी में दिनाँक 15.12.2022 को चार्जशीट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई।

*कोर्ट से जारी हुए थे गैर जमानती/ कुर्की वारण्ट-*

लगातार फरार रहने पर विनय थापा के खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट, कुर्की वारण्ट आदि आदेशिकाएं प्राप्त कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही भी की गई थी।

*आरोपी पर ईनाम किए गए घोषित–*

तत्कालीन एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिनाँक 25.11.2022 को भगोड़े विनय थापा पर ₹5000/- का ईनाम घोषित किया जो काफी शातिर किस्म का होने एवं उस तक पहुंचने के लगभग सभी रास्ते बंद होने के चलते गिरफ्तारी न हो पाने पर वर्तमान एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिनांक 01.03.2024 को अभियुक्त पर पुनः ईनाम की धनराशि को बढाकर ₹ 10,000 रुपये कर दिया गया।

*मोती पिरोकर बन गई माला–*

थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा फरार ईनामी की तलाश में उच्चाधिकारियों से मिले आदेशों-निर्देशों के अनुक्रम में कई एंगल पर विचार करते हुए नई रणनीति पर काम करने का फैसला किया एवं अधिक ऊर्जा के साथ मैन्युअली इस काम में जुट गई और ईनामी के एकमात्र पते “प्रेमनगर, देहरादून” पर काम करते हुए बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्र में घर-घर जाकर साथ ही अपने पुराने मुखबिरों को सक्रिय करते हुए कई महीनों तक लगातार दिन-रात मेहनत की तब टुकड़ों में मिली जानकारी के आधार पर इतना ही पता चला कि एक थापा नाम से था जो पूर्व में देहरादून में मोटर साइकिल का व्यापार करता था और राजपुर रोड पर अपने दोस्तों के साथ बार में स्नूकर खेलता था।

तब एक टीम ने प्रेमनगर से राजपुर रोड जाकर सभी स्नूकर खेलने वाले स्थानों को खंगाला और वहां से ये जानकारी हासिल की कि एक बार वर्ष 2019 में विनय थापा द्वारा विक्रय की गई मोटर साइकिल देहरादून के किसी थाना (शायद प्रेमनगर) पुलिस द्वारा सीज हो गई थी जो कि विनय थापा के ही नाम पर रजिस्टर्ड थी।

इस पर टीम द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर मेहनत करते हुए, एक टीम द्वारा थाना प्रेमनगर के रजिस्टरों को कई दिनों तक खंगालने के बाद उक्त मोटर साइकिल का नम्बर खोज निकाला और संबंधित R.T.O से जानकारी मांगी तो सामने आया कि आईडी के तौर पर विनय थापा द्वारा अपना आधार कार्ड एवं पासपोर्ट दिया गया था।

टीम द्वारा पासपोर्ट नंबर की दिल्ली ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से प्रॉपर चैनल जानकारी की गई तो घटना के उपरान्त अभियुक्त विनय थापा का दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों में फ्रिक्वेंटली यात्रा किया जाना प्रकाश में आया।

थाना श्यामपुर पुलिस की काम कर रही दूसरी टीम द्वारा आरोपी की इंस्टाग्राम 🆔 का पता लगाया गया और थाना पुलिस द्वारा उसे भी लगातार फॉलो कर ईनामी के क्रियाकलापों पर नजर बनाए रखी, उसकी आदतों, लाइफ स्टाइल को समझने का प्रयास किया।

*LOC (LOOK OUT CIRCULAR)-*

अलग-अलग टीमों द्वारा भेजी जा रही जानकारियों के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा विनय थापा का लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की।

LOC (LOOK OUT CIRCULAR) जारी किये जाने हेतु लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के माध्यम से सम्बन्धित विभाग को पत्राचार किया गया। जिस पर दिनाँक 29.10.2024 को अभियुक्त विनय थापा का LOC जारी हुआ। यह सभी कार्रवाइयां बेहद सचेत रहते हुए चुपचाप की गईं जिसका प्रतिफल भी हरिद्वार पुलिस को मिला।

*दुबई जाने से ठीक पहले पकड़ा गया विनय थापा–*

हरिद्वार पुलिस की कई महीनों की दिन रात की गई मेहनत से कल दिनाँक 01.11.2024 को फरार ईनामी विनय थापा के दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा “दुबई” के लिए जाते समय ट्रेस आउट होने पर ब्यूरों ऑफ इमिग्रेशन विभाग द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से समस्त कागजी कार्यवाही पूरी कर ईनामी /फरार अपराधी विनय थापा को हिरासत में लिया जो अवैध नशे के कारोबार से इतना पैसा कमा चुका था कि आसानी से देश-विदेश की यात्राएं करते रहता था।

*पुलिस की सराहना–*

कड़ी मेहनत कर ईनामी को खोज निकालने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सधे हुए नेतृत्व व थाना “श्यामपुर” पुलिस की हाड़-तोड़ मेहनत की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।

*उक्त सफलता में थाना श्यामपुर में तैनात ASI इरशाद मलिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है*

*पुलिस टीमः–*

1.Insp LIU नीरज यादव

2.थानाध्यक्ष श्यामपुर हरिद्वार

3. उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी चण्डीघाट)

4. अपर उ0नि0 इरशाद मलिक

5. HM मनोज भंडारी

6. Cons वसीम SOG

7. Cons सुदेश खरोला ps Shyampur

8. हे0का0 प्रमोद कुमार

9. का0 गम्भीर सिंह

10. का० विनोद (एल.आई.यू)

  • Related Posts

    सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को बलिदान दिवस पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की

    भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर वीर बाल दिवस के शहीदी दिवस के अवसर पर धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी…

    एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में कनखल पुलिस ने चलाया ड्रग्स फ़्री देवभूमि के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम

    *ऑपरेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु पुलिस ई-रिक्शा/ऑटो चालकों के मध्य वितरित किए पोस्टर एवं पैम्पलेट* माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने हेतु वरिष्ठ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को बलिदान दिवस पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की

    • By Admin
    • December 26, 2024
    • 3 views

    एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में कनखल पुलिस ने चलाया ड्रग्स फ़्री देवभूमि के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम

    • By Admin
    • December 26, 2024
    • 4 views

    मुख्यालय स्तर पर चलाया जा रहा ऑपरेशन स्माइल कई चेहरों पर ला रहा मुस्कान

    • By Admin
    • December 26, 2024
    • 4 views

    प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त दिशा निर्देशों में चल रहा सत्यापन अभियान

    • By Admin
    • December 26, 2024
    • 5 views

    हल्द्वानी पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल

    • By Admin
    • December 26, 2024
    • 4 views

    गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

    • By Admin
    • December 26, 2024
    • 3 views