हरिद्वार सांसद की अध्यक्षता में हुई “दिशा” की बैठक

हरिद्वार 14 अक्टूबर 2024- हाईटेंशन लाइनों के कारण बच्चों पर खतरा न मण्डराये, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाये। यह निर्देश सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की 42 बिन्दुओं पर सीसीआर में बैठक लेते हुए विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को दिये।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हाईटेंशन लाइनों के कारण बच्चों पर खतरा न मण्डराये, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाये तथा लाइन शिफ्टिंग का खर्च सांसद निधि से वहन किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज में सम्मान व विशेष पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए सांसद निधि की धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जायेगा। उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या सहित विभिन्न विषयों पर विद्यालयों की डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिये।

उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायकों की शिकायत पर लखनौता-सेरपुर कोटलम-बसवाखेड़ी मार्ग की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी दशा में समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त व समयबद्धता से पूर्ण हों। उन्होंने नेशनल हाईवे के विभिन्न स्थानों पर ड्रैनेज सिस्टम सही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्माणाधीन हरिद्वार बायपास, नजीबाबाद-हरिद्वार, दिल्ली-देहरादून निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुसार विभिन्न स्थानों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाये।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आरबीएसके की टीमें निर्धारित रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में पहुुॅचकर चैकअप करें तथा टीम की मोनीटंिरंग हेतु वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाये जाये, प्रत्येक तीन माह के लिए रोस्ट तैयार किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाये, संदिग्ध अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों को सीज किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अटल आयुष्मान कार्ड का दुरूपयोग रोकने के लिए गहनता से मोनीटरिंग की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में डेंगू पंख न पसारे, इसके लिए प्रभावी ढ़ंग से कार्यवाही अमल में लाई जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जनपद में आपातकाली सेवा 108 का रेस्पोन्स टाइम कम से कम हो।

उन्होंने पिंक वैडिंग जोन से हटाई गई महिलाओं के लिए एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये ताकि उनके आजीविका संसाधनों पर प्रभाव न पड़े और बैंकर्स स लिया गया ऋण आसानी से चुकाती रहें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाये। उन्होंने जनपद में टेेरिकोटा उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने महिलाओं को धूप बत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अनुसार जनपद में दिव्यांग व्यक्ति 17 हजार होने तथा दिव्यांग पेंशन 13 हजार व्यक्तियों को मिलने की जानकारी का संज्ञान लेते हुए

समाज कल्याण तथा चिकित्सा विभाग को आपसी समन्वय से दिव्यांग पेंशन हेतु आ रहे 4 हजार दिव्यांग व्यक्तियों के गैप को कवर करने तथा वांछित दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग पेंशन हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार समय से धनराशि उपलब्ध करा रही है, इसके बावजूद विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि खोदी गई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाये, गुणवत्तायुक्त पेयजल लाइन बिछाई जाये, तथा कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण किया जाये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सामुदायिक तथा सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिये कि शासनादेश के अनुसार ही पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाये, मनमर्जी से कार्य न किये जायें। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों के साथ अलग से बैठक लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का नियमानुसार शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, विरेन्द्र जाती, आदेश चौहान, मौ.शहजाद, बीजेपी जिलाध्यक्ष सन्दीप गोयल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, डीएफओ वैभव सिंह, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, जितेंद्र कुमार, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, एपीडी नलिनीत घिल्डियाल, डीएसटीओ नलिनी ध्यानी सहित सम्बन्धित अधिकारी ,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,आशु चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर विशाल गर्ग,जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी आदि उपस्थित थे।

  • Related Posts

    जनपद हरिद्वार धर्म नगरी है मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए करे विशेष प्रयास डॉ .अफरोज अहमद

    *जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना की गई समीक्षा।* *जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने एनजीटी नई दिल्ली के विशेषज्ञ सदस्य डॉ . अफरोज अहमद…

    जनपद अंतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है वहां से जल निकासी का संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करे- जिलाधिकारी

    *जनपद के अतर्गत जल भराव क्षेत्रों में जिलाधिकारी ने आज से ही कीटनाशक दवा छिड़काव करने के दिए निर्देश।* *हरिद्वार 30 अगस्त 2025* विगत दिन भारी बारिश के कारण जनपद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जनपद हरिद्वार धर्म नगरी है मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए करे विशेष प्रयास डॉ .अफरोज अहमद

    • By Admin
    • August 30, 2025
    • 3 views

    जनपद अंतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है वहां से जल निकासी का संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करे- जिलाधिकारी

    • By Admin
    • August 30, 2025
    • 5 views

    जनपद में संचालित सभी एसटीपी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए- जिलाधिकारी

    • By Admin
    • August 30, 2025
    • 5 views

    जिला मुख्यालय पर ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

    • By Admin
    • August 30, 2025
    • 5 views

    अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी : सीएम

    • By Admin
    • August 30, 2025
    • 5 views

    आपदा में सेवा को तत्पर वैश्विक नेटवर्क हैं रेड क्रॉस. : प्रो बत्रा

    • By Admin
    • August 29, 2025
    • 6 views