हरिद्वार, 13 अक्तूबर। रविवार दोपहर चंडीघाट चौकी के पीछे बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गयी। आग लगने से कई झोपडियां पूरी तरह जल गयी। झोंपड़ियों में रखा खाने पीने का सामान, कपड़े आदि जरूरत का सारा सामान भी जल गया। गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी चंडीघाट पहुंचे और आग लगने से प्रभावित हुए 17 पीड़ित परिवारों को 7-7 हजार रूपए, आटा, दाल, चावल, तेल, साबुन, नमक, मसाले आदि खाने पीने का सामान दिया। इस दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि झुग्गी झोंपड़ी में रह रहे निर्धन परिवारों का काफी नुकसान हुआ है। परिवारों को मदद के तौर पर नकद राशि और राशन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने प्रशासन से भी पीड़ित परिवारों को सहायता देने की मांग की। साथ ही अन्य संस्थाओं व सक्षम लोगों से भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।
दुष्कर्म करने के आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी रद्द
*हरिद्वार/ विजय सुब्रह्मण्यम* टीबी की बीमारी का झाड़फुंक से इलाज करने के बहाने से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी युवक की अग्रिम जमानत…