**कोतवाली नगर,हरिद्वार
कोतवाली नगर पुलिस वास्ते देख रेख शान्ति व्यवस्था व गस्त चैकिंग सन्दिग्ध वाहन व सन्दिग्ध व्यक्ति कांगडा घाट क्षेत्र में मामूर थे।
इसी दौरान सूचना मिली की कांगडा घाट पुल के पास दो व्यक्ति आपस में मारपीट कर रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँचे तो देखा की दो व्यक्ति आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट एवं मरने मारने पर उतारु हो रहे थे।
मालूमात करने पर ज्ञात हुआ कि दोनो व्यक्तियो पहले आपस में बातचीत कर रहे थे इस दौरान दोनो में विवाद हुआ और दोनो आपस में मरने मारने में उतारु थे। पुलिस कर्म0गण द्वारा मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उपरोक्त दोनो नही माने और अधिक उत्तेजित होकर दोनो आपस में मारने पर उतारु होने लगे।
जिस पर संज्ञेय अपराध घटित होने से रोके जाने एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत उपरोक्त दोनो व्यक्तियो के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-170/126/135 BNSS की कार्यवाही की गयी।
*नाम व पता-* 1- प्रमोद पुत्र सोहनपाल निवासी भीमगोडा कुंड के पास पहाड वाले रास्ते पर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार।
2- सोनू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम केयर थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा हाल गुलशन पालिका मार्केट नियर हरकी पैडी। *पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 प्रदीप राठौर
2- कांनि0रमेश चौहान
3- कांनि0खुशीराम तोमर