सांसद (राज्य सभा) डॉ० नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई

_*हरिद्वार 29 जनवरी 2025*_ कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संसद सदस्य (राज्य सभा) डॉ० नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल को पौधा देकर स्वागत किया. सांसद महोदय ने बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब की सहायता से सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए इसके लिए स्कूलों-कॉलेज आदि में में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर ओर होल्डिंग भी लगाएं जिससे बच्चे जागरूक बनी रहें।

उन्होंने सड़कों पर वाहन गति के चेतावनी वाले साईन बोर्ड लगाने तथा विभिन्न क्षेत्र विशेष के अनुसार सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय कर बेहतर प्लान बनाये, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि जो ब्लैक स्पॉट हैं उनमें सुधारीकरण कार्य करवाएं जाए तथा जिन ब्लैक स्पॉट में सुधारीकरण कार्यों में समय लग रहा है उनमें शार्टटर्म सुधार कर दिए जाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सड़कों पर लेफ्ट टर्न फ्री होने के उपरान्त भी फ्री नही हो पाता है इसमें सुधार की आवश्यकता है, इसके लिए लोगों को जागरूक करें तथा नियमों का पालन करवायें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से हाइवे पर निकलने वाली रोड पर होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, ग्राम पंचायत, एनजीओ के सहयोग से ग्रामवासियों के लिए जागरूकता अभियान चलाए, जिससे कि दुघटनाओं में कमी आ सके तथा लिंक रोड जो हाइवे पर जुड़ रही है उनमें स्पीड ब्रेकर लगाए जाए। बैठक में ए आर टी ओ रश्मि पंत ने बताया कि जनपद में 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए थे जिनमें से 35 में सुधार कर दिया गया है तथा 05 में सुधार की प्रक्रिया गतिमान है।

माननीय सांसद ने शहर में जाम की व्यवस्था से निपटने एवं सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों ओर स्कूलों के खुलने एवं छुट्टी के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए साथ ही डंपर ओर ट्रॉली को स्कूल के खुलने ओर छुट्टी के समय न चलने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रभावी उपाय अपनाने पर बल दिया।

बैठक में बताया गया कि सांय 06.00 बजे रात्रि 09.00 बजे तक अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं, तथा दो पहिया और चार पहिया वाहन से अधिक दुर्घटनाएं सामने आई हैं जबकि मृत्यु दर दो पहिया वालों की अधिक है। उन्होंने कहा कि हैलमेट की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता न करें इसके लिए भी अभियान चलाएं की हैलमेट लाइफ सेविंग है।

इस दौरान सासंद जी ने अधिकारियों कर्मचारियों एवं वालंटियर को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। बैठक के दौरान वर्ष 2024 में दुर्घटना में सहायता करने वाले 09 वालंटियर को माननीय सासंद द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

बैठक के पश्चात माननीय सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशू चौधरी, विशाल गर्ग,, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, सचिव रेडक्रास नरेश चौधरी,एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाई व इंसिडेंट प्रबंधक अतुल शर्मा, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

———

  • Related Posts

    एम.सी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

    हरिद्वार, 1 नवंबर 2025: हरिद्वार के कनखल स्थित एम.सी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल भविष्योन्मुखी शिक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचारपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इसी कड़ी…

    लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

    *मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण* *मुख्यमंत्री ने प्रभावितों के साथ किया भोजन, कहा—राज्य सरकार हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है* *प्रभावित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एम.सी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

    • By Admin
    • November 1, 2025
    • 3 views

    लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

    • By Admin
    • November 1, 2025
    • 5 views

    मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व हर्ष–उल्लास, पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य रूप से मनाया गया

    • By Admin
    • November 1, 2025
    • 5 views

    सीमांत गांव मिलम में मुख्यमंत्री ने की आई.टी.बी.पी जवानों और स्थानीय नागरिकों से भेंट

    • By Admin
    • October 29, 2025
    • 4 views

    आत्मा की शुद्धि और ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है भक्ति संगीत : श्रीमहंत रविंद्र पुरी 

    • By Admin
    • October 29, 2025
    • 6 views

    भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से लिया आशीर्वाद

    • By Admin
    • October 28, 2025
    • 5 views