*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*थाना कनखल का हिस्ट्रीशीटर भी है अभियुक्त*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित क्रम में थाना कनखल पुलिस द्वारा बैरागी कैंप से अभियुक्त भोला पुत्र किशनचंद निवासी कुमारगढा थाना कनखल जनपद हरिद्वार क़ो 152 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0स0 34/2025 धारा 8/20 NDPS act में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त भोला थाना कनखल का हिस्ट्रीशीटर भी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
भोला पुत्र किशनचंद निवासी कुमारगढा थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
152 ग्राम अवैध चरस
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 धनीराम शर्मा
2- हे0 का0 320 जितेंद्र सिंह
3- कांस0 965 संजू सैनी