Haridwar स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान में होली के पर्व पर फूलों की होली का कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं एक दूसरे के ऊपर पुष्प डाल कर होली के कार्यक्रम का आंनन्द लिया । इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं को होली के पर्व की बधाई दी तथा होली पर ध्यानपूर्वक रंगो का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम, डीन एकेडमिक्स मिस अंजुम सिद्दीकी, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, दिव्या राजपूत, पंकज चौधरी, दिप्ती चौहान, अभिलाषा चौहान, विकास अग्रवाल, सुधाश्ंाु जगता, प्रशांत कुमार, उमेश कुमार, आशीष, देवेन्द्र रावत, धरणीधर वाग्ले, ज्योति राजपूत, अभिनव कुमार, श्री धीमान, दिलखुश, वैशाली चौहान, कशिश धीमान, त्रिषु अवस्थी, वर्षा रानी, श्वेता आदि ने फूलों की होली खेली
गोर्खाली सुधार सभा, शाखा हरिद्वार का तृतीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
समुदाय को अपनी संस्कृति व संस्कार के प्रति जागरूक होना होगाः पदम हरिद्वार। गोर्खाली सुधार सभा की हरिद्वार शाखा का तृतीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को सफलतापूर्वक रानीपुर में सम्पन्न हुआ।…