हरिद्वार/ श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर चौथा महान नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन तुगलपुर खालसा लक्सर गुरुद्वारे से शुरू होकर प्रहलादपुर, साहिपुर, राजपुर, महेशवरा, लक्सर, भुक्कनपुर, एथल, एथल पिंड, डेरा कराल, सुभाषगढ़, दिनारपुर, चिट्ठी कोठी, इक्कड़, हरीलोक, ज्वालापुर कोतवाली, श्रीराम चौक, गोल गुरुद्वारा होते हुए भेल सेक्टर दो नानक दरबार गुरुद्वारे पर समापन हुआ। समिति के संयोजक बाबा पंडत ने कहा कि पिछले चार वर्षों से लगातार श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर महान नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की फूलों से सजी पालकी, पंज प्यारे, गतका पार्टी, ट्रैक्टर ट्रॉली पर कीर्तन करते श्रद्धालु शामिल रहे। जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबा सुल्तान सिंह लाड़ी पौंटा साहिब, सूबा सिंह ढिल्लो, सुखदेव सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, लाहौरी सिंह, सतपाल सिंह चौहान, उज्जल सिंह, बलविंदर सिंह, हरभजन सिंह, सरदारा सिंह, जसकरण सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रियंका बनी बैंक पी ओ । एस एम जे एन ने आयोजित किया भाव पूर्ण विदाई समारोह
एस एम जे एन पीजी कॉलेज हरिद्वार में आज प्रियंका चड्ढा को परिवीक्षण अधिकारी के रूप में चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस के बत्रा ने विदाई समारोह…