हरिद्वार, 3 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने कहा कि शिवालिक नगर को आदर्श नगर पालिका बनाना उनका लक्ष्य है। महेश प्रताप राणा ने कहा कि उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। जनता को अत्याधुनिक सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिले। इसी लक्ष्य को लेकर वे चुनाव में उतरे हैं। महेश प्रताप राणा ने कहा कि यह चुनाव ईमानदारी एवं भ्रष्टाचार के बीच संघर्ष है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो 24 घंटे क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए समर्पित भाव से उपलब्ध रहेंगे। विकास कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे। नए विजन के साथ शिवालिक नगर को देश की आदर्श नगर पालिका बनाएंगे। महेश प्रताप राणा ने पुनः मौका देने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आभार जताया और कहा कि पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। व्यक्तिगत हितों से मेरा कोई सरोकार नहीं है। राष्ट्रहित में काम करने का लक्ष्य है। नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पालिका को मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त करने में किसी भी प्रकार परेशानी नहीं दी जाएगी। जन समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर नहीं भागना होगा। उनका स्पष्ट मत है कि अपने अधिकारों और सुविधाओं के लिए जन प्रतिनिधियों को चुनने वाली जनता के लिए समर्पित भावना से काम किया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय संकल्प पत्र
कॉरिडोर मुक्त, नशा मुक्त, अपराध मुक्त हरिद्वार और जगजीतपुर मेडिकल कालेज व जिला महिला अस्पताल के निजीकरण को बनाया प्रमुख चुनावी मुद्दा हरिद्वार, 19 जनवरी। कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय…